Sunday, January 20, 2013

आज की फुहार 20-01-2013 मेरी बीवी बहुत अच्‍छी है



आज की फुहार                        20-01-2013

मेरी बीवी बहुत अच्‍छी है।
एक मित्र ने अपने मित्र को बड़े गर्व से बताया: ''मेरी बीवी बहुत अच्‍छी है''।
''कैसे\'' दूसरे ने पूछा।
''मैं चाहे रात को 11 बजे घर पहुंचूं या 12 बजे, वह सदा मुझे पानी गर्म कर के देती है\''
''क्‍यों\''
''क्‍योंकि'', मित्र ने समझाया, ''मैं बर्तन ठण्‍डे पानी से नहीं मांज ¼साफ कर½ सकता।''



¼किसी ने सुनाया½

No comments: