Friday, March 22, 2013

आज की फुहार --- भगवान्, मुझे वर नहीं, कन्‍या चाहिये


 आज की फुहार                                                                 
भगवान्, मुझे वर नहीं, कन्‍या चाहिये
            (22-03-2013)

एक युवक की शादी नहीं हो पा रही थी। वह बड़ा परेशान रहता था। एक दिन उसके एक शुभचिन्‍तक ने उसे सलाह दी कि वह भगवान् शिव की आराधन करे। भोले शंकर बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं और वह तुम्‍हारी इच्‍छा अवश्‍य पूरी कर देंगे।

उस युवक ने भगवान् शिव की घोर तपस्‍या की। भगवान् प्रसन्‍न हुये। बोले, ''बेटा, बर मांगा।''

परेशान युवक ने गिड़गिड़ाते हुये याचना की, ''भगवान्, मुझे वर नहीं, कन्‍या चाहिये।''

भगवान् शिव ने कहा, ''तथासतु'' और लोप हो गये।

(शायद किसी ने सुनाया था)

No comments: