Thursday, November 21, 2013

आज की फुहार तुम बहुत सुस्‍त हो 21-11-2013

आज की फुहार                             21-11-2013

तुम बहुत सुस्‍त हो

एक बच्‍चा अपनी मां को अस्‍पताल में देखने गया जिसने एक और बच्‍चे को जन्‍म दिया था। थोड़ी देर अपने भाई से खेलने के बाद वह अपनी मां की स्‍पैशल वार्ड के कमरे से बाहर निकला और कूदता-फुदकता साथ वाले कमरे में चला गया। वहां भी एक महिला मरीज़ ही थी। बच्‍चे ने महिला को पूछा, ''आप यहां कब से हैं\

महिला ने बताया कि वह यहां दो सप्‍ताह से है। इस पर बच्‍चे ने पूछा, ''तुम्‍हारा बच्‍चा कहां है\''

महिला ने कहा कि उसका कोई बच्‍चा नहीं है।

इस पर बच्‍चा तुरन्‍त बोला, ''आप बहुत सुस्‍त हैं। मेरी मां कल अस्‍पताल आई थीं और आज उसके पास बच्‍चा है''।

(टाइम्‍स आफ इण्डिया में पढ़ा था)

No comments: