Monday, February 4, 2013

आज की फुहार 04-02-2013 मेरे होते यह न कहना


आज की फुहार                             04-02-2013

मेरे होते यह न कहना

पति बहुत उदास दिख रहा था। पत्नि चिन्तित हो उठी। पूछा, ''आप आज क्‍यों उदास बैठे हैं\''

अपने सिर पर हाथ मार कर उसने उत्‍तर दिया, ''क्‍या करूं\ मैं तो समझता हूं कि मैं ही अपना सब से बड़ा शत्रु हूं।''

पत्नि ने सहानुभूति जतलाते हुये कहा, ''अजी आप यह बात मेरे होते कभी न कहना।''
(कहीं पढ़ा था)

No comments: