Tuesday, February 12, 2013

आज की फुहार 13-02-2013 भाई गाड़ी


आज की फुहार                             13-02-2013

भाई गाड़ी की मोशन ठीक करा दे

जम्‍मू-कश्‍मीर के एक मन्‍त्री थे कम पढ़े-लिखे स्‍वर्गीय शेख अब्‍दुल्‍ला के मन्त्रिमण्‍डल में। शेख साहिब ने उन्‍हें किसी आवश्‍यक सरकारी काम के लिये प्रवास पर जाने के लिये कहा। मन्‍त्री जी ने कहा कि उनकी कार तो खराब है। शेख साहिब ने कहा कि जाना बहुत ज़रूरी है और तुम मेरी कार ले जाओ।

बनिहाल पास की चढ़ाई पर गाड़ी झटके से बन्‍द हो गई। मन्‍त्री जी ने ड्राईवर से पूछा क्‍या हुआ। ड्राईवर ने बताया कि चढ़ाई में गाड़ी की मोशन टूट गई है।

अब गाड़ी थी शेख साहिब की। मन्‍त्री जी घबरा गये। कहा, भईय्या जितने भी पैसे लगें गाड़ी की मोशन ठीक करवा दो वरन् शेख साहिब बहुत नाराज़ होंगे।

(किसी ने सुनाया था)

No comments: